विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
ने जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया.
रालोसपा
के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगें थी,
मधेपुरा जिला सर्वशिक्षा अभि० कार्यालय के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी मोती
उर्रहमान तथा लेखापाल अरविन्द कुमार सिन्हा की मिलीभगत से घैलाढ़ प्रखंड साधन सेवी
के पद पर नियोजन में मोटी रकम लेकर नियम विरूद्ध कार्य करने एवं 356 कमरों के
आबंटन में राशि निर्गत करने में घोर अनियमितता की जांच कराना था.
धरना
में 10 सूत्रीय मांगों में अन्य मांगें घैलाढ़ थाना परिसर से सटे 37 लाख रूपये की
लागत से बन रहे पैक्स प्रखंड स्तरीय भवन निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की
उच्चस्तरीय मांग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी गरीबोन को कूपन वितरण
करने, मधेपुरा से चौसा एनएच 106 की चौड़ीकरण समेत अन्य कई मांगे शामिल थी.
मौके पर
धरना में चन्दन कुमार मंडल, अरविन्द यादव, श्यामसुन्दर मंडल, नेपाल मंडल, अभिषेक
कुशवाहा समेत कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे.
घोटाले और अनियमितता के खिलाफ रालोसपा का एकदिवसीय धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2014
Rating:
No comments: