मधेपुरा में आज का दिन सबसे ठंढा रहा. हाड़ कंपा देने
वाली ठंड ने आज सुबह ही धावा बोला तो लोग ये अंदाजा करने लगे कि जब सुबह ये नजारा
है तो रात कैसी होगी. और हुआ भी वही. दिन में भले ही बहुत ही कम समय के लिए धूप
निकली हो, पर दिन के तीन बजे के आसपास से ही शाम जैसा नजारा दिखने लगा.
आज की
शाम बेहद ठंढी थी तो अभी रात हाड़ कंपा रही है. पारा लुढक कर 11 डिग्री सेल्सियस तक
जाने की सूचना है. बाजार शाम के आठ बजे ही सूना हो चला और अभी तो सड़कों पर लोग
निकलने से डर रहे हैं. सुबह बच्चे किसी तरह स्कूल तो चले गए पर खबर है कि वापस आने
पर कईयों कि तबियत खराब हो रही है. बच्चों और अभिभावकों को इन्तजार है जिला
प्रशासन के आदेश का जिससे फिलहाल स्कूल बंद हो जाएँ.
हालाँकि
लोग सड़कों पर ज्यादा रहे या कम रहे, जिला प्रशासन ने आज भी कई जगह अलाव जलवा दिए.
बस स्टैंड के पास जल रहे अलाव में लोग शरीर गर्म करते दिखे और बताया कि सीओ साहब
लकड़ी भेजे हैं.
पर
जाहिर है, ये अलाव तो तत्काल राहत देंगे, पर घर में गरीबों की रात ठंढ में कैसी गुजरेगी, इसका अंदाजा करना मुश्किल है.
‘कोल्ड वार’ से जूझ रहा मधेपुरा, पर प्रशासन का जला अलाव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2014
Rating:


No comments: