महज पांच महीने में शादी के लिए हुए 32 अपहरण, चार बलात्कार और 26 महिला अत्याचार के मामले दर्ज

|कुमारी मंजू|08 अगस्त 2014|
जिले में महिला अत्याचार और महिलाओं से सम्बंधित अन्य अपराधों में लगातार वृद्धि जारी है. शादी के लिए अपहरण के मामलों में जहाँ स्पष्ट बढ़ोतरी दर्ज हुई है वहीँ प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महिला अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज होने वाले मामलों में भी वृद्धि हुई है.
      वर्ष 2014 के जनवरी से लेकर मई माह तक यानी सिर्फ पांच महीनों के आंकड़े देखे जाएँ, तो सामान्य और शादी के लिए अपहरण के 32 मामले दर्ज किये गए. वहीँ महिला अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्यां 26 रही. और इस दौरान जिले में चार बलात्कार की घटना भी पुलिस में दर्ज कराई गई.
      वैसे देखा जाय तो इस तरह की कई घटनाएं पुलिस में दर्ज नहीं भी कराई जाती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जिले में कई जगह महिलायें सुरक्षित नहीं हैं और वे किसी न किसी तरह अत्याचार का शिकार हो रही हैं.
      वैसे एक बात तय है कि शादी की नीयत से अपहरण के दर्ज अधिकाँश मामले प्रेम सम्बन्ध के ही निकलते हैं.   


महज पांच महीने में शादी के लिए हुए 32 अपहरण, चार बलात्कार और 26 महिला अत्याचार के मामले दर्ज महज पांच महीने में शादी के लिए हुए 32 अपहरण, चार बलात्कार और 26 महिला अत्याचार के मामले दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.