|आरिफ आलम|19 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के चौसा थानान्तर्गत फुलौत ओपी में
बीती शाम गुप्त सूचना के आधार पर फुलौत ओपी अध्यक्ष रणवीर कुमार ने अपने दस्ते के
साथ छापामारी कर 15 किलो गांजा बरामद किया. यह गांजा फुलौत डाक बंगला चौक के पास BR 39 F 3910 हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसायकिल पर एक बड़े
से बैग में लदा हुआ था जिसमें लगभग 7 पैकेट गांजा मौजूद था जिसका वजन लगभग 15 किलो
था. गांजा का मालिक अंगद यादव फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 2 का रहने वाला
है.
बताया जाता है कि इस गांजे का मार्केट
वैल्यू एक लाख रूपये के करीब है. पुछताछ से पता चला कि अंगद यादव नेपाल से गांजा
लेकर मधेपुरा तक बस से आया था और उसके बाद मधेपुरा से अपनी बाइक से फुलौत जा रहा
था. उसने बताया कि यह काम वह तीन महीने से कर रहा है. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ
रहमत अली मौके पर पहुंचे.
जानकारी दी गई कि अभियुक्त अंगद
यादव एक अन्य कांड चौसा (फुलौत) थाना कांड संख्यां 54/2014 में भी अभियुक्त है और
यह मामला लड़की के अपहरण से सम्बंधित है.
15 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार: लड़की के अपहरण का भी रह चुका है आरोपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2014
Rating:

No comments: