|बी० सिंह|19 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना के तुलसियाही गाँव के
पास आज एक युवक की लाश मिली है. अचानक इस 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने से जहाँ
इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीँ ये हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का लगता है.
बाद में
लाश की पहचान सहरसा जिले के काशनगर ओपी के के कोपा गाँव के अभिनव उर्फ पवन सादा के
रूप में हुई. दरअसल लाश की जानकारी मिलने पर जब आलमनगर थानाध्यक्ष इकरार अहमद खान
जब पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो लाश की छानबीन के क्रम में मृतक में
पॉकेट से एक लड़की की तस्वीर और कुछ मोबाइल नंबर मिले. मोबाइल नंबर पर कॉल करने से
पता चला कि अभिनव सोमवार की शाम में बराही मेला देखने गया था, पर वापस नहीं लौटा.
मृतक के भाई निर्मल सदा ने आकर लाश की पहचान की और मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा
होना बताया. उसने जानकारी दी कि मृतक का प्रेम-सम्बन्ध करीब पांच वर्षों से गाँव
के ही शंकर साह की बेटी से चल रहा था, परन्तु शंकर साह का परिवार दोनों की शादी के
विरोध में था. मृतक के भाई ने अंदाजा किया कि अभिनव को मेला के आसपास ही मारकर
टेम्पो से यहाँ लाकर फेंक दिया गया होगा.
युवक की लाश मिलने से सनसनी: प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है ये हत्या का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2014
Rating:

No comments: