|मुरारी कुमार सिंह|19 अगस्त 2014|
कुसहा त्रासदी के छ: वर्ष पूरे होने पर मधेपुरा में
त्रासदी के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
जिला
मुख्यालय के आंबेडकर कल्याण छात्रावास में अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसएफ) की 79वीं
वर्षगाँठ मनाई गई तथा कोसी त्रासदी के छ: वर्ष पूरे होने पर त्रासदी के शिकार
लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर आयोजित क्रायक्रम का उदघाटन करते
हुए सिंडिकेट सदस्य डा० जवाहर पासवान ने कहा कि एआईएसएफ भारत का सबसे पुराना छात्र
संगठन है और यह छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहा है.
वहीँ
दूसरी ओर कोशी नव-निर्माण मंच के द्वारा भी कुसहा त्रासदी के छ: वर्ष पूरे होने पर
स्थानीय अम्बेदकर छात्रावास में ही एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसमें
त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखने के बाद वक्ताओं ने त्रासदी
के समय के ह्रदय विदारक पलों को याद किया गया और सरकारी सहायता और पुनर्वास के
प्रयास को नाकाफी बताया.
कुसहा त्रासदी के पीडितों को दी श्रद्धांजलि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2014
Rating:
No comments: