|मुरारी कुमार सिंह|21 अगस्त 2014|
मधेपुरा के सदर अस्पताल में आज हुई एक महिला की मौत
के पीछे की वजह परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही बताया है. जिस गर्भवती महिला की
मौत अस्पताल में हुई है वो मधेपुरा थाना के मधुबन गाँव की रहने वाली थी.
मृतका
के परिजनों ने आरोप लगते हुए कहा कि महिला मखिया देवी (35 वर्ष) को गर्भावस्था में
पेट में दर्द होने पर सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया था. शरीर में खून
की कमी होने पर अस्पताल में खून नहीं चढ़ाया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल
में कार्यरत एक लेडी डॉक्टर ने उसे प्राइवेट क्लिनिक भेज दिया, पर वहां भी हालत
में सुधार नहीं होने पर वहां से पुन: रोगी को सदर अस्पताल मधेपुरा वापस भेज दिया
जहाँ महिला की मौत हो गई.
परिजन
साफ़ शब्दों में कहते हैं कि डॉक्टरों की लापरवाही से मखिया देवी की मौत हुई है.
मखिया देवी की मौत सदर अस्पताल के उस दावे की पोल खोलती है जिसमें यह कहा जाता है
कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हो रहे हैं.
परिजन का आरोप इस वीडियो में सुनें, यहाँ क्लिक करें.
सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत: डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2014
Rating:
No comments: