|रिपू कुमारी|21 अगस्त 2014|
सदर अस्पताल मधेपुरा के परिसर में करोड़ों की लागत से
बना ओपीडी बदहाली के आंसू रो रहा है. एक ओर जहां ओपीडी का बना दो मंजिला भवन ऊपर
से क्षतिग्रस्त हो रहा है तो दूसरी ओर ओपीडी का कमरा नम्बर 10 जहां दन्त रोग विशेषज्ञ
के लिए कक्ष बनाया गया है उसका डेन्टल चेयर महीनों से खराब पड़ा है.
अस्पताल में मौजूद डेन्टल चिकित्सक डा० केशव कुमार
ने जानकारी दी कि डेन्टल चेयर का पाईप जाम हो गया है जिससे बदलना अत्यंत ही जरूरी है
और इसके लिए मैनेजर को कई आवेदन दिए गए हैं, जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है.
यही नहीं, डेन्टल केयर के अलावे एस्ट्रेलाईजर मशीन भी उपलब्ध नहीं होने की बात कही
गई और चिकित्सक डा० केशव कुमार के द्वारा दांत साफ करने वाले औजार को पानी से धोकर
दांत देखते देखा गया.
दूसरी ओर दो मंजिला भवन के 15 अगस्त 2014 को छट्टी के दिन कमरा बंद
रहने के कारण एक कम्प्यूटर जिससे रोगी का रसीद तैयार होता है, पानी टपकने के कारण खराब
हो गया. स्टाप से पूछने पर बताया गया कि छट्टी के बाद ओपीडी खुलने पर देखा तो कम्प्यूटर
से धुआं उठ रहा था और उसके बाद कम्प्यूटर खराब हो गया. इसके बाद एक कम्प्यूटर रहने
के कारण मरीज की काफी लम्बी लाईन लगी थी.
भवन के उपरी तल्ले पर बने शौचालय के पास मकान काफी
छतिग्रस्त देखा गया, जो ओपीडी की बदहाली को दर्शाता है. सिविल सर्जन मधेपरा डा० नन्दकिशोर
विद्यार्थी ने बताया कि इसके लिए विभाग को लिखा जाएगा और डेन्टल चेयर के ठीक करने के
लिए मैनेजर को बोला गया है. चिकित्सक और कर्मियों के भारी कमी के कारण पदस्थापित चिकित्सकों
व कर्मियों को डबल ड्यूटी करनी पड़ती है.
भगवान भरोसे मधेपुरा सदर अस्पताल एवं ओपीडी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2014
Rating:
No comments: