|मुरारी कुमार सिंह|20 मार्च 2014|
मधेपुरा जिला के गम्हरिया के चिकनी टोला खाढ पंचायत के
उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय खाढ के प्रधानाध्यापक पर छात्रवृत्ति की राशि गबन
करने का आरोप लगा है.
मधेपुरा
के जिलाधिकारी के जनता दरबार में आज ग्राम पंचायत चिकनी टोला खाढ के कई दर्जन ग्रामीण
और स्कूल के कई दर्जन बच्चों ने आज स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ आरोप लगते हुए
कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रवृत्ति राशि का गबन कर लिया गया है.
ग्रामीणों
का आरोप है कि कन्या मध्य विद्यालय खाढ में आजतक किसी भी छात्र एवं छात्रा को कभी
भी छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है. पूछने पर प्रधानाध्यापक कहते हैं कि हमारे
विद्यालय को छात्रवृत्ति नहीं मिला है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्कूल में
मध्यान्ह भोजन भी नियमित रूप से नहीं चलता है.
ग्रामीणों
ने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाईं है.
प्रधानाध्यापक पर लगा छात्रवृत्ति की राशि के गबन का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 20, 2014
Rating:

No comments: