मधेपुरा जागरूक इलाका है, लोग हमें जानते हैं: शरद यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (17)

|नि० सं०|27 मार्च 2014|
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 2014 के लिए चुनावी दंगल शुरू है. संभावित त्रिकोणीय संघर्ष में राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले शरद यादव भी इन दिनों लोकसभा क्षेत्र में हैं और जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलजुल रहे हैं. विरोधी जो भी कहें, शरद यादव का स्वागत भी क्षेत्र में समर्थकों के द्वारा गर्मजोशी से हो रहा है.
      मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र को शरद यादव देश की बड़ी जगह मानते हैं. कहते हैं यहाँ से आचार्य कृपलानी, बी.पी. मंडल, भूपेंद्र मंडल जैसे सोसलिस्ट नेता यहाँ से चुनाव लड़े हैं. अपनी जीत के प्रति भी जदयू प्रत्याशी शरद यादव आश्वस्त दिखते हैं. कहते हैं बीस साल से लोग मेरे बारे बोलते हैं. ये जागरूक इलाका है लोग हमको समझते हैं.
      बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि हम गठबंधन में साथ थे और जब मिलकर फसल खड़ी किये तो अब बीजेपी वाले अकेले ही फसल काटना चाहते हैं. उनकी मंशा कभी पूरी होने वाली नहीं है.
      उनके समय में मधेपुरा के इलाके में हुए विकास के प्रति भी शरद यादव संतुष्ट हैं. कहते हैं, सड़कों का विकास काफी हुआ है. पहले कोसी बंद थी, अब चारों तरफ जाने के लिए मुंह खोल दिया गया है. बिजली की हालत पूरी तरह सुधर गई है. 20 करोड़ रूपये ट्रांसफार्मर के लिए उपलब्ध कराये गए हैं और ट्रांसफार्मर आ भी गए है, पर आचार संहिता के कारण अभी लगाये नहीं जा रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति भी बेहतर है.
      अपने विरोध में राजद से पप्पू यादव को उतारे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री यादव कहते हैं कि यहाँ के लोग उन्हें जानते हैं और विरोधी पार्टियां यहाँ मजबूरी में उम्मीदवार खड़े करते हैं, उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता है. ये जागरूक इलाका है उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है, वे हमें भी समझा देते हैं.
शरद यादव के जनसंपर्क अभियान को देखने तथा उन्हें सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मधेपुरा जागरूक इलाका है, लोग हमें जानते हैं: शरद यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (17) मधेपुरा जागरूक इलाका है, लोग हमें जानते हैं: शरद यादव: मधेपुरा चुनाव डायरी (17) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.