
बीती शाम को मधेपुरा जिला के पुरैनी थानाक्षेत्र में कड़ामा चौक के पास दो मोटरसायकिल सवार लुटेरों ने एक व्यवसायी से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रूपये छीन लिए. मामला कुछ देर तक थानाक्षेत्र के निर्धारण पर अटका रहा. बाद में पुरैनी थाना ने मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त
जानकारी के अनुसार मंगलवार को 3.30 से 4 बजे के बीच बिहारीगंज के व्यवसायी मनीष
कुमार सिंह आलमनगर से घर की तरफ लौट रहे थे. उसी समय यूबीके कॉलेज कड़ामा के पास दो
बाइक सवार लुटेरों ने मनीष कुमार सिंह को ओवरटेक कर रोका और हथियार के बल पर उसके
पास से डेढ़ लाख रूपये और व्यवसायी का सैमसंग मोबाइल भी छीन लिया.
मामला
कुछ देर तक घटनास्थल के आलमनगर थाना और पुरैनी थानाक्षेत्र में होने के विवाद पर
अटका रहा, पर बाद में पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले को दर्ज कर अग्रिम
कार्यवाही शुरू कर दी है.
व्यवसायी से बाइक सवार लुटेरों ने डेढ़ लाख लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2014
Rating:

No comments: