|वि० सं०|18 फरवरी 2014|
वर्ष 2013 की एक घटना से जुड़े एक नाबालिग ने
न्यायालय में समर्पण तो कर दिया, पर सीजेएम की कोर्ट ने जब नाबालिग का दावा करने
वाले आरोपी को जेजे बोर्ड (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) में भेजा तो उम्र निर्धारण के
मामले पर सुनवाई के क्रम में ही आरोपी रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव अपने अधिवक्ता के
साथ ही न्यायालय से भाग निकला.
घटना
सोमवार की है. चूंकि जेजे बोर्ड में उस समय सिपाही सुरेन्द्र सिंह तथाकथित अन्य
किशोरों की कस्टडी देने गया था, जिसके कारण सुरेन्द्र सिंह उस समय बोर्ड के समक्ष
उपस्थित नहीं था. जेजे बोर्ड ने इस घटना की जानकारी सीजेएम, एसपी और जिला विधिक
संघ मधेपुरा को दी है.
हत्या के प्रयास का आरोपी नाबालिग अपराधी अधिवक्ता के साथ कस्टडी से भागा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2014
Rating:

No comments: