|मुरारी कुमार सिंह|14 जनवरी 2014|
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की जयंती
आज मधेपुरा में धूमधाम से मनी गई. इस मौके पर मधेपुरा के मुस्लिम आवाम और युवाओं
के द्वारा बी० पी० मंडल गोलंबर बस स्टैंड से बड़ी संख्यां में शांति जुलूस निकाला
गया. मोहम्मद साहब के सम्मान में निकाला गया जुलुस बाय पास रोड, कर्पूरी चौक तथा
शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए ईदगाह में जाकर समाप्त हो गया.
जुलूस
की अध्यक्षता मधेपुरा जिला युवा राजद मो० अलाउद्दीन ने की तथा उन्होंने इस अवसर पर
कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब ने पूरी दुनियां के आवाम को
आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द और अमन का पैगाम दिया था. आज हमें भी उनके बताए
रास्ते पर चलना चाहिए.
जुलूस
में मुख्य रूप से मो० हकीम, मो० अब्बास, हजरत मुफ्ती, मो० अली हसन, मो० जावेद
ईकबाल, मो० इरशाद आलम, मो० जमशेद, मौलाना रूस्तम, मो० फारूख, मो० समीम, मौलाना
युसूफ राजा, मो० सज्जू राजा के अलावे बड़ी संख्यां में लोग मौजूद थे.
मोहम्मद साहब की जयंती: मुसलमानों ने निकला शान्ति जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2014
Rating:

No comments: