एक्सीडेंट जोन में फिर पलटी एक ऑटो: आधा दर्जन जख्मी, बहन के घर मकर संक्रांति का सन्देश नहीं पहुंचा सका अजय
मकर संक्रांति के दिन भर्राही बहन के घर सन्देश लेकर
साहबपुर कमाल का अजय को ये पता नहीं था कि मधेपुरा में उसकी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो
जायेगी और वह बहन के घर पहुँचने के बजाय हॉस्पीटल पहुँच जाएगा.
मधेपुरा
जिला मुख्यालय के बदनाम ‘एक्सीडेंट जोन’ यानि कि जिला अतिथिगृह/चिल्ड्रेन पार्क के सामने मुख्य सड़क
पर आज करीब दस बजे नियंत्रण खोकर पलटी टेम्पू (BR 43 P 2289) में सिर्फ अजय ही नहीं एक बच्चे
समेत छ: लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए. ये एक अच्छा संयोग माना जा सकता कि उसी समय
मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा जिला अतिथिगृह आये हुए थे. जिलाधिकारी के
बॉडीगार्ड तथा एस्कॉर्ट पार्टी ने तुरंत ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एस्कॉर्ट
जीप से ही अस्पताल पहुंचाया.
घायलों
में रविन्द्र पासवान चौकीदार (भर्राही ओपी), सुहानी कुमारी ( 3 वर्ष), मो० आजाद (भिरखी), राजकिशोर ऋषिदेव (गोढला), सियाराम
ऋषिदेव आदि शामिल हैं.
एक्सीडेंट जोन में फिर पलटी एक ऑटो: आधा दर्जन जख्मी, बहन के घर मकर संक्रांति का सन्देश नहीं पहुंचा सका अजय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2014
Rating:

No comments: