स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीनियस कोचिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आज सम्पूर्ण देश में हर्षोल्लास से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मधेपुरा जिला के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। 

जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक स्थित जीनियस टीचिंग पॉइंट कोचिंग के संचालक नवीन कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीनियस कोचिंग में बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम में देश भक्ति गाने, भाषण तथा का नृत्य की अद्वितीय प्रस्तुति दी । अच्छे प्रस्तुति देने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया । इस अवसर एक सप्ताह पूर्व आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा सात से दस के छात्रों को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जीनियस टीचिंग पॉइंट कोचिंग के संचालक नवीन कुमार  ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। इस दिन ही हम भारतीय  भारत भूमि को आजाद करने के लिए अंग्रेजों को मजबूर किये थे। ये आजादी भारत के अनगिनत उन वीर सपूतों की  बुद्धि, बल, त्याग, समर्पण का प्रतीक है। आजादी के बाद से लगातार हमारा देश हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। हम भारतीयों का कर्तव्य है कि असंख्य भिन्नताओं के देश भारत को अनेकता को एकता के सूत्र में बंधे रखें और भारत के तरक्की में अपना कुछ अंशदान करते रहें। 

समाजसेवी प्रिंस गौतम ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने कांटे भरें राहों को चुनकर देश को आजादी दिलाई।  राजद नेत्री विनीता भारती ने कहा कि आजादी की लड़ाई महिलाओं ने भी पुरुषों के कदम से कदम मिलाकर अंग्रेजों से वीरता से लड़ी। समाजसेवी  ध्यानी यादव ने कहा कि जरूरत पड़ने हम भारतीयों को देश के लिए कुर्बानी देने के लिए हमेशा  तैयार रहनी चाहिए। 

कार्यक्रम के इस अवसर पर  प्रो. तेजनारायण यादव,  हरेराम यादव,  राजेश सिंह,  चन्द्रहास शर्मा, मनोरंजन कुमार, आशीष कुमार, राजन राज,डेविस राज, विकास शर्मा, आलोक यादव के अलावे दर्जनों अभिभावकों तथा सैकड़ों छात्र - छात्रा उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीनियस कोचिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीनियस कोचिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.