|मुरारी कुमार सिंह|14 जनवरी 2014|
जिले भर में मकर संक्रांति धूमधाम से और
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर जहाँ इस त्यौहार को लोगों ने
तिल-तिलकुट-खिचड़ी और दही-चूरा खाकर मनाया वहीँ आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में नगर
परिषद् के कई वार्ड पार्षदों ने ग़रीबों को भी तिल और तिलकुट खिलाकर इस पर्व को
मनाया.
जिला
मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर में वार्ड पार्षदों ने सुबह से ही जब गरीब लोगों को
खिचड़ी खिलाना शुरू किया तो धीरे-धीरे वहां लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. वार्ड
पार्षदों ने खुद से ही सैंकड़ों लोगों को खाना खिलाया.
इस अवसर
पर वार्ड पार्षद विशाल कुमार बबलू, ध्यानी यादव, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार मुन्ना,
ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
श्रद्धापूर्वक मकर संक्रांति: वार्ड पार्षदों ने ग़रीबों को खिलाया तिल-खिचड़ी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2014
Rating:

No comments: