जमीन विवाद में मवेशी व्यापारी पर हमला, डेढ़ लाख रुपए छीना, चार गिरफ्तार

मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंगयान वार्ड संख्या 10 में बुधवार देर  शाम को जमीन विवाद को लेकर मवेशी व्यापारी और उनके परिवार पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने व्यापारी सच्चिदानंद यादव के घर में घुसकर सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनके पास मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपए छीन लिए।

बचाव में आई व्यापारी की पत्नी प्रेमलता देवी (35) और पुत्र प्रशांत कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रेमलता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि सच्चिदानंद यादव और उनके पुत्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रितेश कुमार सिंह ने किया।

घटना को लेकर पीड़ित प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों के साथ पहले से जमीन विवाद चल रहा है। उन्हीं लोगों ने उनके पिता की जमीन पर कब्जा कर मकान भी बना लिया है। इसी को लेकर बुधवार को हमला किया गया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हरदेव शर्मा, गुरुदेव शर्मा, रामदेव शर्मा, विद्यानंद शर्मा, नीतीश कुमार समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।



जमीन विवाद में मवेशी व्यापारी पर हमला, डेढ़ लाख रुपए छीना, चार गिरफ्तार जमीन विवाद में मवेशी व्यापारी पर हमला, डेढ़ लाख रुपए छीना, चार गिरफ्तार Reviewed by Rakesh Singh on September 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.