बचाव में आई व्यापारी की पत्नी प्रेमलता देवी (35) और पुत्र प्रशांत कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रेमलता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि सच्चिदानंद यादव और उनके पुत्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रितेश कुमार सिंह ने किया।
घटना को लेकर पीड़ित प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों के साथ पहले से जमीन विवाद चल रहा है। उन्हीं लोगों ने उनके पिता की जमीन पर कब्जा कर मकान भी बना लिया है। इसी को लेकर बुधवार को हमला किया गया।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हरदेव शर्मा, गुरुदेव शर्मा, रामदेव शर्मा, विद्यानंद शर्मा, नीतीश कुमार समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments: