बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाली युवती पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई

मधेपुरा में बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाली युवती पर यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान युवती को पकड़ा और बाइक समेत थाने लाया।

युवती के फेसबुक पर 16 हजार और इंस्टाग्राम पर 3900 फॉलोअर्स हैं। वह बिना हेलमेट खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी। उसके कई वीडियो में बाइक पर खड़े होकर फुल स्पीड में चलते हुए स्टंट करते देखा गया है।

थाने में युवती के अभिभावक को बुलाकर समझाया गया कि इस तरह की हरकत जानलेवा साबित हो सकती है। साथ ही 11 हजार रुपए का चालान काटा गया। पुलिस ने चेतावनी देते हुए युवती और बाइक को छोड़ दिया।

यातायात थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने लोगों से अपील की कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में न डालें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे अन्य वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाली युवती पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाली युवती पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.