ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। शव करीब दस से बारह दिन पुराना बताया जा रहा है। गंध फैलने पर इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव की हत्या कर हाथ-पांव बांधकर बोरे में डाल दिया गया है। किसी ट्रेन से फेंकने की कोशिश के दौरान शव पुल के हुक में फंस गया और लटक गया।
घटना की जानकारी मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार को दी गई, जिसके बाद जीआरपी बनमनखी को भी सूचित किया गया। रेल इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि चूंकि मामला स्टेशन क्षेत्र से बाहर का है, इसलिए जांच मुरलीगंज थाना पुलिस करेगी।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments: