शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

इस अवसर पर किरण कोचिंग सेंटर परमानंदपुर वार्ड नंबर 12  में बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक, भाषण तथा शिक्षकों की जीवनियों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान किरण कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थापक धीरेंद्र कुमार, राजद नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश, पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव और अन्य ने मिलकर केक काटकर मनाया । 

इस दौरान राजद नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला यह दिवस हमें शिक्षा और शिक्षक के महत्व को याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने और अपने शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। शिक्षक दिवस का यह आयोजन छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसमें आपसी स्नेह और सम्मान की झलक देखने को मिली।

शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.