धूल से घुटती सांसें, सड़क जाम कर जताया विरोध


मुरलीगंज (मधेपुरा) : मधेपुरा-पुर्णिया एनएच-107 पर निर्माणाधीन सड़क की बदइंतजामी से रविवार को मीरगंज चौक पर ग्रामीणों व दुकानदारों का आक्रोश फूट पड़ा। उड़ती धूल और प्रशासन की लापरवाही से परेशान लोगों ने चौक पर सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

धूल से बढ़ी बीमारियां

ग्रामीणों का कहना था कि मीरगंज स्कूल से लेकर रामपुर सीमा तक सड़क पर उड़ती धूल से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बच्चे दूषित हवा और धूलयुक्त भोजन के कारण लगातार बीमार पड़ रहे हैं। वहीं बुजुर्गों को श्वसन संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं। दुकानदारों का कहना था कि उनके सामान पर भी मोटी धूल की परत जम जाती है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी कभी-कभार पानी का छिड़काव कर खानापूर्ति कर देती है, लेकिन नियमित छिड़काव नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। भाकपा नेता अनिल भारती ने कहा कि कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मांग की कि दिन में कम से कम दो बार पानी का छिड़काव होना चाहिए।

करीब एक घंटे बाद मुरलीगंज थाना से एसआई पल्लवी प्रिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके कुछ ही देर बाद एजेंसी द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मीरगंज चौक से लेकर रामपुर सीमा तक सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को धूल की समस्या से राहत मिल सके।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
धूल से घुटती सांसें, सड़क जाम कर जताया विरोध धूल से घुटती सांसें, सड़क जाम कर जताया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.