वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के रानीपट्टी-सुखासन पंचायत अंतर्गत रानीपट्टी वार्ड संख्या 9 में सोमवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय पंचलाल यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, पंचलाल यादव रोज की तरह बहियार में अपने भैंस को चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच गिरे ठनका की चपेट में आने से पंचलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।मौत की खबर गांव में फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। सीओ आकांक्षा ने बताया कि मामले की पुष्टि कर ली गई है। मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग के तहत आश्रित परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र अक्सर वज्रपात की चपेट में आता है। प्रशासन से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत Reviewed by Rakesh Singh on September 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.