सड़क निर्माण पर बवाल: अनियमितता के आरोप


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि पीसीसी ढलाई में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह से अपारदर्शी है। विरोध के बाद फिलहाल काम रोक दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 14 में बहियार जाने वाली सड़क पर पीसीसी ढलाई का कार्य हो रहा था। लेकिन यह किस संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है, कितनी राशि स्वीकृत है और योजना किस माध्यम से पारित हुई है—इन सबकी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। यहां तक कि योजना का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। जब ग्रामीणों ने मिस्त्री और मजदूरों से घटिया निर्माण पर सवाल किया तो उनका कहना था, “हमें जैसा कहा गया है वैसा ही काम करना है।”
विरोध के बीच स्थानीय सतनारायण दास और मुखिया अनिता कुमारी के पति राजीव राजा के बीच फोन पर हुई बातचीत में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि राजीव राजा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुखिया पति राजीव राजा ने बताया कि पहले फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था इसके बाद हमारे मुंह से आवेश में कुछ निकल गया होगा।

पंचायत सचिव धीरंजन ने बताया कि यह कार्य षष्टम राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत है। योजना कोड 266195 है और योजना का नाम “वार्ड 14 में मदन दास के घर से झावर दास के खेत तक पीसीसी ढलाई एवं नाला निर्माण (50 फीट)” है। योजना संख्या 06/2024-25 है, जिसकी प्राक्कलित राशि 14 लाख 50 हजार रुपये है।
कनीय अभियंता प्रिंस कुमार ने कहा कि गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही कार्य को रोक दिया गया है और सुधार का निर्देश दिया गया है।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहा कि पीसीसी ढलाई आबादी वाले इलाके में होनी चाहिए, न कि खेत-खलिहान में। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर राजीव कुमार दास, संतोष कुमार, सत्यनारायण महाराज, बबलू कुमार दास, विकास कुमार्ज राजकिशोर दास, कृष्ण कुमार, सुरेश दास, हरेक चंद्र दास, प्रकाश दास आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
सड़क निर्माण पर बवाल: अनियमितता के आरोप सड़क निर्माण पर बवाल: अनियमितता के आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.