पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदधिकारी के नेतृत्व में कांड में फिरार चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था। दिये गये निर्देश के आलोक में शंकरपुर थाना के टॉप-10 सूची में शामिल एवं 50,000 रु० (पचास हजार रूपया) का इनामी कुख्यात अपराधी बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार उम्र करीब 25 वर्ष पिता गुमेश सरदार सा०-बरियाही वार्ड नं0-12 जो डकैती, गुहभेदन जैसे कई कांडों में वान्छित था ।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार का एक गिरोह चलता है। इनके गिरोह में विभिन्न थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी सदस्य के रूप में शामिल है। इनके गिरोह में शामिल सदस्य का मुख्य कार्य शंकरपुर थाना क्षेत्र एवं अंतर जिला सुपौल, अररिया तथा विभिन्न थाना अन्तर्गत जाकर हथियार का भय दिखाकर डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी जैसे घटना को अंजाम देते है। इनका गिरोह का सदस्य प्रायः रात्री में बंद घर/बंद दुकान को अपना निशाना बनाते हैं। प्रायः रात्री में बंद घर/बंद दुकान का ताला कटर मशीन जैसे औजार का उपयोग कर ताला काटकर घर/दुकान में घुस जाते हैं। घर/दुकान में रखे ट्रंक, बक्सा, गोदरेज के लॉक को तोड़कर जेवरात, रूपया तथा कीमती समान चोरी कर लेते है। घटना को अंजाम देने के बाद इनके गिरोह के सदस्य पुलिस के नजर से बचने के लिए सीमवर्ती जिला एवं नेपाल में जाकर छिप जाते है ताकि इन पर कोई संदेह न कर सके। इनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में एस०टी०एफ० एवं शंकरपुर थाना के पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी बलवंत सरदार की गिरफ्तारी की गई है। इनकी गिरफ्तारी से गृहभेदन, चोरी एंव अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगी। इनकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हैं। इनके ऊपर सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना में -4 , जदिया में -1, राघोपुर में -1,अररिया जिले के भरगामा एवं फारबिसगंज थाना में 1,1 , शंकरपुर में -5, कुमारखंड के बेलारी में -1 सहित -15 केस दर्ज हैं.


No comments: