मधेपुरा सिविल कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता शशि भूषण सुमन का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर हालत में पूर्णियां के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। कुछ दिन पूर्व न्यायालय परिसर में ही उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी।
शशि भूषण सुमन अपने कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से मधेपुरा के विधि समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला अधिवक्ता संघ ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। संघ के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद यादव, महासचिव सदानंद यादव, सहायक सचिव अर्जुन कुमार आदि ने कहा कि शशि भूषण सुमन का जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। वे न केवल एक कुशल अधिवक्ता थे, बल्कि एक नेक इंसान भी थे।
मधेपुरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शशि भूषण सुमन का निधन, अधिवक्ता संघ ने जताया शोक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2025
Rating:

No comments: