यदि आप मधेपुरा जिला मुख्यालय में समाहरणालय में हैं
या इसके आसपास, तो सावधान हो जाइये. आप क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) की
जद में हो सकते हैं. और जान लीजिए इस सीसीटीवी का कंट्रोल मधेपुरा के डीएम गोपाल
मीणा के पास है.
मधेपुरा
समाहरणालय से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने समाहरणालय और आसपास
पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरा लगा रखे हैं. और इसका असर भी साफ़-साफ़ दिख
रहा है. पहले समाहरणालय परिसर जहाँ दलालों का अड्डा बना हुआ था, वहीं अब दलाल तो
क्या, समाहरणालय में काम करने वाले कर्मचारी भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.
जिले
में ईमानदार जिलाधिकारी के आने के बाद कई परिवर्तन साफ़ दिख रहे हैं. पहले मनमाने
समय पर आने वाले अधिकारी-कर्मचारी अब समय से आते हैं और दिन भर सावधान रहते हैं.
तो....आप समाहरणालय जा रहे हैं....तो..कोई ऐसी-वैसी हरकत मत कीजियेगा. बाक़ी आप खुद
समझदार हैं.
सावधान ! आपकी हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो रही है...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2013
Rating:
No comments: