|वि० सं०|17 अक्टूबर 2013|
जिले के पुरैनी थाना के कड़ामा गाँव में एक शर्मनाक
घटना सामने आई है. गाँव की रानी कुमारी जब गत वर्ष एक अक्टूबर को घर से गायब हुई
थी तो माँ दुर्गा देवी ने पड़ोस के संतोष झा पर नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का
मुकदमा किया था और कहा था कि इस काम में संतोष झा की माँ करूणा देवी भी शामिल है.
करीब एक
साल के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी संतोष झा (29 वर्ष) और करूणा
देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पर इसी 8 अक्टूबर को दोनों के जेल जाते ही रानी
ने न्यायालय आकर जो बयान दिया वो समाज में तार-तार होते रिश्ते को भी उजागर कर
दिया. रानी ने कहा कि उसकी उम्र 20 वर्ष है और उसका पिता उसके साथ गलत काम करना
चाहता था. सुरक्षित रहने ले लिए उसने पड़ोस के संतोष झा से मर्जी से शादी की है और
वो उससे अलग होकर नहीं रह सकती.
हालांकि
रानी अभी अल्पावास गृह में रह रही है, क्योंकि उसके पति और सास जेल में है और वह
गाँव जाने में खतरा महसूस कर रही है.
पिता के बुरे स्वभाव के कारण पड़ोसी से कर ली शादी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2013
Rating:

No comments: