|एमटी संवाददाता|17 अक्टूबर 2013|
विजयादशमी के दिन रावण के पुतले का दहन कर तो हम
तालियाँ बजाते हैं, पर अपने समाज से दहेजलोभी रुपी रावण जलने का नाम नहीं ले रहा.
बुधवार को जिले के ग्वालपाड़ा थानान्तर्गत पीरनगर में एक महिला की हुई मौत को महिला
के मायकेवालों ने दहेज हत्या बताया है.
सहरसा
जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के देवेन्द्र मिश्र ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2012 में
24 फरवरी को मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थानान्तर्गत पीरनगर निवासी मोहन झा से की
थी. पिता का आरोप है कि करीब छ: महीने से दामाद मोटरसायकिल की मांग करने लगा और
फोन पर उन्हें धमकी भी देने लगा कि मोटरसायकिल नहीं मिलने पर नंदिनी को वह जान से
मार देगा. पिता ने आगे आरोप लगते हुए मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक को दिए एक आवेदन
में कहा है कि कल उसकी बेटी के ससुरालवालों ने नंदिनी को जहर खिलाकर और फिर गला
दबाकर मार दिया है. यही नहीं हत्यारों ने थाना और डॉक्टर को भी मैनेज कर लिया है.
महज मोटरसायकिल के लिए महिला की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2013
Rating:
No comments: