|वि० सं०|11 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा के नगर परिषद अध्यक्ष विजय कुमार बिमल पर
मधेपुरा थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया गया है. और यह एफआईआर और कोई नहीं बल्कि
उनके अपने साले मनोज कुमार ने दर्ज कराया है. मधेपुरा थाना कांड संख्यां 582/2013
के रूप में दर्ज एफआईआर में सूचक ने आरोप लगाया है कि बीते चार अक्टूबर को श्री
बिमल ने मारपीट कर उनकी लायसेंसी रायफल छीन ली है.
दूसरी तरफ श्री बिमल ने भी मधेपुरा थाना में अपने साले मनोज कुमार के विरूद्ध एक एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मनोज ने उनसे विभिन्न मौके पर कुल दस लाख रूपये ले लिए और जब वह रूपये मांगते हैं तो वह रूपये न लौटा कर झूठे मुक़दमे में फंसा देने की धमकी देते हैं.
मामला पारिवारिक
विवाद है जो अब पुलिस स्टेशन तक पहुँच चुका है.
रायफल छीनने के आरोप में मुख्य पार्षद पर एफआईआर: काउंटर केस भी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2013
Rating:

No comments: