छापेमारी में 50 बोरा चावल जब्त

 |म.टा.सं.|27 सितम्बर 2013|
मधेपुरा थानान्तर्गत मिठाई ओपी में आज पुलिस द्वारा कि गई छापेमारी में एक गल्ला व्यवसायी के यहाँ से पचास संदिग्ध चावल की बोरियां बरामद की गई है. मिठाई के ही रहने वाले गल्ला व्यवसायी सूरज भगत के घर से पिकअप वैन पर पचास बोरा चावल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. चावल एफसीआई के बोरे में पैक थे जो इस संदेह को जन्म देता है कि कहीं यहाँ अवैध रिफिलिंग का काम तो नहीं हो रहा था.
      मधेपुरा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई पुलिस टीम में एस.आई. मंगलेश कुमार मधुकर, एस.आई. नीतेश कुमार तथा मिठाई ओपी अध्यक्ष एस.आई. सुमन कुमार शामिल थे.
ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय वर्तमान जिलाधिकारी गोपाल मीणा मधेपुरा के एसडीओ थे उस समय भी इनके यहाँ से सैंकड़ों नाजायज चावल की बोरियां कालाबाजारी के आरोप में जब्त की गई थी. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
छापेमारी में 50 बोरा चावल जब्त छापेमारी में 50 बोरा चावल जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.