|शंकर कुमार सुमन| 02 मई 2013|
जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र में रानीपट्टी गाँव
में एक महादलित महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना
का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि महिला रेनू देवी (बदला नाम) के विरोध करने पर
दुष्कर्मी जब अपनी नापाक मंशा को असफल होते हुए देखा तो उसने उस महिला की हम कर
पिटाई कर दी. पिटाई इतनी भयावह थी कि महिला को अब चला भी नहीं जा रहा है.
घटना के
समय रेनू बहियार में जलावन चुनने गई थी. गाँव के ही एक मनचले युवक ने रेनू के साथ बलात्कार
का प्रयास किया. रेनू ने जब अपनी आबरू उस हैवान से बचानी चाही तो महेंद्र ने उसे
जमकर पीटा.
गुरूवार को
एसपी के जनता दरबार में जब महिला अपने परिजनों के साथ पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई तो उस समय महिला का दर्द
असह्य था.एसपी सौरभ कुमार शाह ने कुमारखंड थानाध्यक्ष को आरोपी को अविलम्ब
गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं.
दुष्कर्म में असफल होने पर महिला को जम कर पीटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2013
Rating:

No comments: