|विवि. सं.|02 मई 2013|
चौंकिये नहीं, ये हकीकत है क्योंकि बी.एन.मंडल
विश्वविद्यालय के नव पदस्थापित कुलपति डा० आर.एन. मिश्रा ने विशेष बातचीत में खुद
स्वीकारा है कि उनकी गाड़ी से मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने ही मुख्य मार्ग पर
पिछले दिनों भूत टकरा गया था.
विज्ञान
विषय के विद्वान प्राध्यापक बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के नव पदस्थापित कुलपति डा०
आर.एन. मिश्रा ने मधेपुरा टाइम्स के द्वारा पूछे गए इस सवाल पर कि क्या भूत-प्रेत
वास्तव में होते हैं पर भूत के साथ अपने अनुभव को सुनाया.
कुलपति की गाड़ी से मधेपुरा में टकरा गया था भूत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2013
Rating:

No comments: