जद यू और बी जे पी के बीच गठबंधन में बढ़ते तनाव में सुपौल
जिले के छातापुर के जद यू विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि जो भी बीजेपी के विधायक और मिनिस्टर हैं उनको नितीश कुमार और जद यू के खिलाफ बोलने
का अधिकार नहीं है. अगर
उनको बोलना ही है तो वो सबसे पहले इस्तीफा दे फिर जाकर अपना नेतागिरी करे क्योकि वो नितीश कुमार के वोट
पर जीतकर आये है. ऐसा नहीं कि वो अकेले जीतकर आये है, इसलिए उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है. नीतीश के खिलाफ आवाज
उठाने वाले बीजेपी विधायकों के बारे में छातापुर विधायक ने कहा कि उनको कभी नहीं बोलना चाहिए और अपनी सीमा में रहना चाहिए।
नीतीश के खिलाफ बोलने से पहले इस्तीफ़ा दें बीजेपी विधायक: बबलू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2013
Rating:

MLA babu bina BJP ke aap log bhi nahi jitenge..Lalu yadav ke pas abhi bhi MY ki takat hai.
ReplyDelete