रविवार को दिन के तकरीबन एक
बजे सदर सदर थाना क्षेत्र के नया
बाजार मोड़ के पास सहरसा से सुपौल जा रही
एक मिनी बस ने अपना सुंतलन खो दिया और तीन बार पलट गई जिससे बस भयानक रूप से दुर्घटना
ग्रस्त हो गयी। मिनी बस में तकरीबन 35
यात्री सवार थे
जो की सहरसा से सुपौल जा रहे थे। सवार यात्रियों में से पंद्रह यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए है एक की मौत
हो गई और अन्य पाँच यात्रियों की स्थिति नाजुक है जिसे बेहतर इलाज के लिए पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया गया
है। वहीँ दूसरी तरफ यात्री लगा रहे है आरोप कीं मिनी बस के चालक थे नशे में धुत।
बेलगाम हुए चालक की लापरवाही के कारण आज इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है और अभी भी पाँच यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है| किसी ने अपना पैर गंवाया तो किसी ने अपना हाथ खोया | यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ये चालक नशे में धुत होकर यात्री को यमलोक पहुचाते रहेंगे और जिले के तंत्र तमाशबीन बने ये सारे मंजर अपनी आँखों से देखते रहेंगे। जरूरत है इन चालकों पर नकेल कसने की।

बेलगाम हुए चालक की लापरवाही के कारण आज इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है और अभी भी पाँच यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है| किसी ने अपना पैर गंवाया तो किसी ने अपना हाथ खोया | यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ये चालक नशे में धुत होकर यात्री को यमलोक पहुचाते रहेंगे और जिले के तंत्र तमाशबीन बने ये सारे मंजर अपनी आँखों से देखते रहेंगे। जरूरत है इन चालकों पर नकेल कसने की।
नशे में धुत्त बेलगाम चालक ने पलटी गाड़ी: एक की मौत कई घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2013
Rating:

No comments: