मंगलवार का दिन पिठाही के एक छात्र के लिए उस समय
मौत लेकर आया जब पढ़ाई कर घर लौट रहा था. आज दिन के करीब 11 बजे सायकिल से ट्यूशन
पढकर लौट रहे मिट्ठू को मधेपुरा प्रखंड के मठाही चौक पर तेज गति से जा रहे एक
ट्रैक्टर से धक्का लग जाने के बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
दुर्घटना
के बाद लोगों की बड़ी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. उग्र भीड़ ने मठाही चौक के पास सड़क
को जाम कर दिया. मृतक के पिता चन्देश्वरी शर्मा और माँ समेत पूरे परिवार के लाश के
पास जमा हो जाने से वहाँ का माहौल काफी गमगीन हो गया. बाद में पुलिस ने आकर
समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. पुलिस ने मिट्ठू की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर
अस्पताल मधेपुरा भेज दिया जिसे बाद में उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
(संतोष कुमार)
ट्रैक्टर से टक्कर में सायकिल सवार छात्र की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2013
Rating:

No comments: