घूस मांगने और गाली देने के आरोप पर अधिकारी को घेरा

(31 जनवरी 2013)
आज गुरूवार को समाहरणालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक रंगमंच से जुड़े कुछ कलाकारों ने वहां धरना देने का प्रयास किया. विकास युवा मंडल नामक एक संस्था के कलाकारों का दावा था कि उनलोगों की टीम ने महादलित टोले में अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रचार-प्रसार हेतु 02 जून 2012 से 05 अगस्त के बीच कुल 111 जगहों पर शो किया था. कृष्णा मुखर्जी के नेतृत्व में कलाकारों का कहना था कि उनके द्वारा किये कार्य के एवज में कुल 01 लाख 09 हजार रूपये का बिल पास होकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के खाते में रूपये आ चुके हैं. पर आज जब वे लोग उनके रूपये के लिए कार्यालय आये तो सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने उन्हें डांटा-फटकारा और कहा कि तुमलोग उतना काम नहीं किये हो. 20 हजार रूपये दो तो भुगतान करेंगे. साथ ही जब पदाधिकारी ने उनलोगों को गाली देते उनपर एफआईआर करने की धमकी दी तो उनलोगों ने धरना पर बैठने की कोशिश की. बाद में पुलिस के समझाने पर वे लोग शिकायत लेकर वरीय पदाधिकारी के पास चले गए.
     उधर डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि ये मामला पूर्व के डीपीआरओ के समय का है जिसपर जांच होना बाक़ी है. उन्होंने उनलोगों को समझाने का प्रयास किया था तो उनलोगों ने उन्हें अपशब्द कहा. उनपर कलाकारों द्वारा लगाये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
 (नि.सं.)
घूस मांगने और गाली देने के आरोप पर अधिकारी को घेरा घूस मांगने और गाली देने के आरोप पर अधिकारी को घेरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2013 Rating: 5

1 comment:

  1. kalakaro ka dil nahi todna chahey unhone apne haq ki kamai mangi he koi haram ka nahi manga aur ye afsar v apni bari post ta galat fayda uthate he

    ReplyDelete

Powered by Blogger.