(31 जनवरी 2013)
नागालैंड के राज्यपाल निखिल कुमार का आज मधेपुरा में
भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल में मधेपुरा पहुँचने से पहले ही मधेपुरा के
कॉंग्रेस कार्यकर्ता व आम लोगों ने नागालैंड के महामहिम के स्वागत की पूरी तैयारी
कर ली थी. राज्यपाल निखिल कुमार की गाड़ी जैसे ही मधेपुरा के कर्पूरी चौक पर पहुंची
कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों ने उन्हें माला पहना कर उनका स्वागत किया.
बता दें
कि राज्यपाल श्री कुमार सहरसा जिले के गोलमा गाँव में एक निजी मेडिकल कॉलेज का उदघाटन
करने जा रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा होकर गुजरते राज्यपाल का यहाँ स्वागत किया गया.
(ए.सं.)
नागालैंड के राज्यपाल का मधेपुरा में भव्य स्वागत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2013
Rating:

No comments: