शरद के मधेपुरा आवास का घेराव

 (27 जनवरी 2013)
आज सुबह करीब आठ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक सरकारी मान्यता वित्तरहित कॉलेज के सैंकड़ों शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी सेवा नियमित और नियत वेतन की मांग को लेकर शरद यादव के मधेपुरा स्थित आवास परिसर में धरना पर जमे रहे, जब तक शरद यादव आवास से निकलकर उनसे बातें नहीं की.
      जानकारी हो कि बिहार में करीब एक लाख वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी हैं जिन्हें चार दशकों के बाद वर्तमान बिहार सरकार की नींद खुलने पर उत्तीर्ण छात्रों के आधार पर अनुदान की राशि मिली है. कॉलेजों को भेजी गई यह अनुदान की राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. सरकार के इस निर्णय से आहत ये कर्मी अब सेवा नियमित एवं नियत वेतन की मांग पर अड़े हैं. इसी सिलसिले में आंदोलन की शुरुआत करते हुए मधेपुरा स्थित शरद यादव के आवास का घेराव इन शिक्षकों ने किया. पहले तो शरद यादव ने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा बात सलटाने की कोशिश की लेकिन भूखे पेट चार दशक से वित्तरहित कॉलेजों में काम करने वाले ये कर्मी उलटे पाँव इन स्थानीय नेताओं को लौटाते हुए शरद यादव को स्वयं वार्ता के लिए आने की मांग पर अड़ गए. तब शरद यादव खुद अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले और धरने पर बैठे इन कर्मियों को तो पहले नववर्ष की बधाई दी फिर उनकी मांगों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मैंने तो कई बार इस सम्बन्ध में सूबे के मुख्यमंत्री को कुछ-न-कुछ रास्ता निकालने को पहले भी कहा है. अब फिर आपके ज्ञापन के आधार पर मांग को उन तक पहुंचा कर इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करूँगा. इसके बाद इन कर्मियों ने धरना समाप्त करते हुए आगामी चार मार्च को विधान सभा घेराव करने की घोषणा की.
(आर.एन.यादव की रिपोर्ट)
शरद के मधेपुरा आवास का घेराव शरद के मधेपुरा आवास का घेराव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.