नि० सं०/09/11/2012
मधेपुरा प्रखंड के मठाही पंचायत के लोगों ने पहले तो
गाँव में शराबखोरी पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया. शराब पर ही नहीं, जुआ खेलने
और अश्लील गाने सुनने पर भी लग गयी रोक. गाँव में एक शराब की दुकान सड़क के किनारे
है जिसका लायसेंस बगल के पंचायत भान-टेकठी के नाम से है. अब मठाही के लोगों ने उस
शराब की दुकान को भी वाहन से हटवाने का फैसला लिया है. पंचायत में नशामुक्ति
अभियान के मुख्य कर्ता-धर्ता देवराज अर्श ने बताया कि उस शराब की दुकान को उस पंचायत
में कहीं दूर ले जाया जाय ताकि हमारे पंचायत से वो सटा न रहे.
इस
सम्बन्ध में कल श्री अर्श के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर
दुकान हटाने के लिए आवेदन सौंपा. जिलाधिकारी ने उत्पाद विभाग से रिपोर्ट मंगाकर
उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है.
गाँव से शराब दुकान हटवाने के लिए मिले जिलाधिकारी से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2012
Rating:

paise bhi kharch hote hain..kewal paise wale hi iska shauq rakh sakte hain
ReplyDelete