चौसा बाजार में मांस के टुकड़े फेकते हैं घर के सामने: प्रशासन मैनेज्ड

नि० सं०/09/11/2012
मांस काटने के शेड रहने के बावजूद बूचर मांस काट कर बेच रहे हैं रिहायशी इलाके में. चौसा बाजार के वार्ड नं.2 पश्चिमी पंचायत में दबंग हाट मालिकों ने दूर बने स्लॉटर हॉउस में बकरे-बकरी को काटना छोड़ दिया है और आम लोगों के घर के बगल में ही किया करते हैं पशुओं की निर्मम हत्या. बगल के घरों के बच्चे खौफजदा रहते हैं गर्दन कट रहे बकरी को मिमियाते देखकर. यही नहीं ये बूचर मांस के टुकड़ों को मोहल्ले के लोगों के घरों के आसपास भी फेंक देते हैं. हालात यह है कि इन फेंके टुकड़ों के लिए यहाँ दर्जनों कुत्ते आपस में झगड़ा करते रहते हैं जिसके कारण इधर से बच्चों और बड़ों का गुजरना दूभर हो जाता है.
            मोहल्ले के लोगों ने इस सम्बन्ध में चौसा के थाना, प्रखंड तथा अंचल के अधिकारियों से गुहार भी लगाई है पर नतीजा कुछ नहीं निकला. जिलाधिकारी के जनता दरबार में फ़रियाद लेकर आये दिनेश कुमार भगत बताते हैं कि हाट मालिकों ने प्रशासन को मिला रखा है. इसके पूर्व की एक महिला बीडीओ ने मांस बाजार को इसके लिए थोड़ी दूरी पर बने शेड में भेज दिया था पर उनके जाते ही फिर से इनकी दबंगई शुरू हो गयी है. इस वजह से घरों के आसपास का वातावरण काफी प्रदूषित रहता है और कोई मेहमान तक उनलोगों के घर नहीं आना चाहता. जिलाधिकारी के जनता दरबार में इन्हें आश्वासन तो मिला पर देखना है कि कोई कार्यवाही हो पाती है या फिर हाट मालिक बने रहते हैं प्रशासन से ऊपर.
चौसा बाजार में मांस के टुकड़े फेकते हैं घर के सामने: प्रशासन मैनेज्ड चौसा बाजार में मांस के टुकड़े फेकते हैं घर के सामने: प्रशासन मैनेज्ड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.