नि० सं०/09/11/2012


आयुर्वेद
चिकित्सक शंभू शरण भारतीय ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि ये कॉफी न सिर्फ माइग्रेन
बल्कि रक्तचाप, मधुमेह में भी विशेष लाभदायक है और साथ ही ये गैस निवारक,
स्फूर्तिदायक, जठराग्निदीपक, कामोद्दीपक, आह्लादकार तथा सौमनस्यजनन औषध योग भी है.
मालूम
हो कि श्री भारतीय मधेपुरा में ही रहकर औषधीय पौधों पर अनुसन्धान कर रहे हैं और
इलाके के कई रोगी उनकी बनाई गयी दवाइयों से स्वस्थ हो रहे हैं.
मधेपुरा की हर्बल कॉफी दूर करेगी माइग्रेन व कई अन्य बीमारियाँ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2012
Rating:

Maine ise piyaa hai...ye sachmuch adbhut hai...
ReplyDelete