मधेपुरा की पायल बनी राज्य की जूनियर टेबुल टेनिस चैम्पियन

संवाददाता/14 अगस्त 2012
टेबुल टेनिस के द्वितीय बिहार राज्य चैम्पियनशिप में इस बार का फायनल कुछ ज्यादा ही दिलचस्प रहा.बिहार यंग मेंस इंस्टीट्यूट में रविवार को हुए जूनियर बालिका एकल चैम्पियनशिप में आमने सामने दोनों मधेपुरा की ही चैम्पियन में टक्कर हो गयी.पायल गुप्ता (पढ़ें:पायल:उम्र छोटी पर लिख रही सफलता की बड़ी इबारतें) की प्रतिभा से पूरा देश तो पहले से ही अवगत था ही, कई बार नेशनल चैम्पियनशिप में खेल चुकी मधेपुरा की चैम्पियन रियान्शी गुप्ता (पढ़ें: रियान्शी गुप्ता: टेबुल टेनिस की एक अद्भुत प्रतिभा) भी किसी को भी टक्कर देने का हौसला रखती थी.
   बिहार के चैम्पियनशिप के लिए जब मधेपुरा की ही दोनों प्रतिभाएं आमने-सामने खड़ी हुई तो दर्शकों के दिल की धडकनें तेज हो गयी.पर कड़े टक्कर के बाद आखिरकार पायल ने रियान्शी को 12-10, 11-6 तथा 11-4 से पराजित कर टेबुल टेनिस के राज्य जूनियर चैम्पियनशिप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.
     मधेपुरा की बेटी को इस शानदार जीत हासिल कर मधेपुरा का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई.
मधेपुरा की पायल बनी राज्य की जूनियर टेबुल टेनिस चैम्पियन मधेपुरा की पायल बनी राज्य की जूनियर टेबुल टेनिस चैम्पियन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 14, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.