संवाददाता/१५ मई २०१२
चुनाव प्रचार का शोर आज शाम समाप्त हो जायेगा.वैसे इस बार खर्च पर प्रशासन के लगाये लगाम के कारण शोर कर प्रचार भी बहुत ही कम हो रहे हैं.रिक्शा पर लाउडस्पीकर से प्रचार में कम ही प्रत्याशी अपना विश्वास दिखा रहे हैं.मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के लगभग सभी 123 प्रत्याशी अंत समय में मतदाता से मिलकर उनका दिल जीतने के प्रयास में कुछ ज्यादा ही पसीना बहा रहे हैं.और अंत समय में ही मधेपुरा के दो प्रत्याशियों की उम्मीदवारी आयोग द्वारा रद्द कर देने से उम्मीदवारों में इस आशय का संवाद गया है कि क़ानून का शिकंजा उनके गलत कामों की सजा कभी भी दे सकता है.मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं.० 19 के प्रत्याशी जय नारायण पंडित तथा उनकी पत्नी ममता कुमारी जो वार्ड नं.० 26 से उम्मीदवार थीं की उम्मीदवारी आयोग ने अंत समय में शपथ पत्र में संतान की संख्यां छुपाने के आरोप में रद्द कर दी है.उधर मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नं.6 के उम्मीदवार रतन कुमार साह ने शपथपत्र में आपराधिक मुक़दमे को छुपाया था तथा वार्ड नं.5 की मधुलता देवी ने भी इस तथ्य को छुपाया था कि वे आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर हैं.तथ्य छुपाने का खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ा और इनकी भी उम्मीदवारी को आयोग ने खारिज कर दिया.
इस बार एक खास बात और देखने को मिल रही है कि मीडिया और प्रशासन की सतर्कता से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले नहीं के बराबर मिल रहे हैं.पर मधेपुरा की भीषण गरमी में भी प्रत्याशी अंतिम समय में लगातार घूम-घूम कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में लगे हैं.शायद वे इस बार कोई मौका जो नहीं चूकना चाह रहे हैं.
प्रचार का शोर थमेगा आज,धूप में पसीना बहा रहे प्रत्याशी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2012
Rating:
No comments: