जिले भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आज टीएचआर यानी टेक होम राशन बंटना था.पर जिले के दो प्रखंडों मधेपुरा और आलमनगर में टीएचआर का वितरण नहीं हुआ.नतीजतन मधेपुरा प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका और सहायिका ने जैसे तैसे बच्चों को कुछ देर संभाला और समय से पहले केन्द्र छोड़कर खिसक लिए.जिला मुख्यालय के गुलजारबाग के केन्द्र सं.34 पर दिन के साढ़े बारह बजे ही ताला लटका मिला.वहीं केन्द्र सं०.35 पर सहायिका रेणु देवी ने बताया कि टीएचआर का पैसा ही इस बार नहीं आया जिससे वितरण नहीं हो पाया.केन्द्र पर खाली पड़े प्रेशर कूकर के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि आज बच्चों के लिए रसिया बना था.उन्होंने बताया कि आज 25 बच्चे आये थे.यह पूछने पर कि इतने छोटे कूकर में 25 बच्चों का खाना कैसे बना तो उन्होंने कहा कि बच्चे रसिया खाना नहीं चाहते.
डीपीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि जिले के दो प्रखंडों मधेपुरा और आलमनगर के लिए टीएचआर के लिए आबंटन ही नहीं आया है जिससे टीएचआर का वितरण नहीं हो सका.
इन सब बातों से ऐसा लगता है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के सही संचालन के लिए सरकार भी गंभीर नहीं है.ऐसी स्थिति में यदि जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में ज्यादा सुधार की अपेक्षा करना बेमानी लग रहा है.
नहीं बंटा टीएचआर, रसिया नहीं खाना चाहते बच्चे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2012
Rating:
No comments: