३३ लाख पानी में बहाने को जुटे अधिकारी

रूद्र ना० यादव/२९ अप्रैल २०१२
मधेपुरा में मनरेगा की राशि का किस तरह से दुरूपयोग एवं अधिकारियों द्वारा लूट-खसोट किया जाता है, इसकी एक बानगी देखिये.डीएम साहब के कार्यालय से मात्र ४०० गज की दूरी पर नदी में ही ३३ लाख की लागत से बनाई जा रही है सड़क.ऐसी सड़क जिसे बोरे में मिट्टी भरकर बनाई जा रही है.हैरत की बात तो यह है कि अभी जब नदी में पानी नहीं है, फिर भी मिट्टी से भरे बोरे खिसक-खिसक कर नीचे गिर रहे हैं तो नदी में पानी आने के बाद कितनी देर यह सड़क टिक पायेगा? कई अधिकारी मिलकर स्थल निरीक्षण के बाद इस योजना को स्वीकृत किये हैं.ताज्जुब होता है इनके टेक्निकल पढाई पर.स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिले के आलाधिकारी को भी लिखित व मौखिक शिकायत की है.सूत्र बताते हैं कि मनरेगा हो या अन्य कोई विकास की योजना, इसी तरह अधिकारी-दलाल-जनप्रतिनिधि मिलकर राशि की बंदरबांट किया करते हैं और आम जनता समस्याओं के बीच छटपटाते ही रह जाते हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि राशि यूं ही नदी में बहती रहेगी या उसपर रोक लगाने की दिशा में उच्चाधिकारी की नींद खुल पाती है या नहीं?
३३ लाख पानी में बहाने को जुटे अधिकारी ३३ लाख पानी में बहाने को जुटे अधिकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 29, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. ye sarkari karamchari wahi paisa barbad kar rahe hain, jo hum log excise tax,income tax aur vat ke roop mein dete hain...sarkar ka paisa kisi neta ya afsar ki sampatti nahi hai balki logon ki khoon paise ki kamai hai jo woh sarkar ko tax ke roop mein dete hain.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.