मिस वर्ल्ड चुनी गयी राखी सावंत |
मालिक लूटन यादव के साथ राखी |
प्रियंका ने छेड़ा राग |
रैम्प के लिए सभी मॉडल अब तैयार थीं. इस मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने रैम्प पर उतरने से पहले ग्रीन रूम में अच्छा खासा वक्त बिता दिया. निर्णायक मंडली ने अपने-अपने जगह ले लिए थे और इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था कि ‘मिस वर्ल्ड’ के खिताब से उसी मॉडल को नवाजा जाएगा जिसका रैम्प पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होगा. आयोजन स्थल मीडिया के लोगों से भी भरा था. इससे पूर्व प्रियंका ने स्वागत गान भी गाया. मॉडलों ने जब लचकती कमर और बलखाती चाल से रैम्प पर चलना शुरू किया तो निर्णायक मंडली के माथे पर बल पड़ गए. कैटरीना, हेमा, जया, सुषमा, प्रियंका आदि की सधी चाल को देखते ऐसा लगता था कि इनकी तैयारी काफी अच्छी है. निर्णायक मंडली की सधी नजर मॉडलों के चारों पैरों पर थी.चौंक गए न चार पैर की बात सुनकर?
निर्णायक मंडली |
पुरस्कार देते आयोजक |
जी हाँ, यहाँ कोई बॉलीवुड या देश की नामी हस्तियाँ रैम्प पर नहीं उतरी थी, बल्कि ये भैंसों का अनोखा फैशन शो मधेपुरा के साहुगढ़ में आयोजित किया गया था, जिसका नाम रखा था ‘वर्ल्ड बफेलो फैशन शो’. आयोजकों के मुताबिक ये दुनियां में अपने तरह का अनोखा फैशन शो है. राखी सावंत नामकी भैंस ने इस भीड़ भरे प्रतियोगिता में बाजी मार ली और उड़ा ले गयी ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब. भैंस के मालिक लूटन यादव को 501/-रू० का पुरस्कार तालियों की गडगडाहट के बीच दिया गया. (सुनें लूटन को) जबकि फर्स्ट रनर अप का खिताब यदुनंदन यादव की भैंस सुषमा को मिला और सेकेण्ड रनर अप बनी सिकंदर यादव की खूबसूरत भैंस प्रियंका. इनके मालिकों को भी क्रमश: 301/-रू० और 201/रू० का ईनाम मिला. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व प्रमुख मधेपुरा-सह-राजद नेत्री माना देवी के हाथों हुआ और इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक थे जिला युवा राजद के प्रधान महासचिव प्रभात रंजन उर्फ लालू यादव. इस प्रतियोगिता के उद्येश्य की सार्थकता बताते हुए प्रभात रंजन ने कहा कि आज के समय में लोग पुरानी मान्यताओं को नजर अंदाज कर रहे हैं. पशु हमारे लिए अत्यंत ही उपयोगी हैं और इस फैशन शो से लोग जानवर को साफ़-सुथरा रखेंगे. उनसे जब लोगों का लगाव बढ़ेगा तो ये ज्यादा दूध देंगी जिससे हम स्वस्थ रह सकेंगे. निर्णायक मंडली में शामिल राजद के जिला महासचिव धीरेन्द्र प्रसाद यादव ने भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया.वहीं संगीत प्रशिक्षक यदुनंदन यादव ने कहा कि वे इलाके के भैंसों को संगीत का भी प्रशिक्षण देने जा रहे हैं जिससे अगले साल ये बेहतर प्रदर्शन कर सकें और ये पुरानी कहावत खारीज हो सके कि ‘भैंस के आगे बीन बजाये, भैंस खड़ी पगुराय’.
राखी सावंत का कैटवाक देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
प्रतिभागी प्रियंका का गाना सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
राखी सावंत का कैटवाक देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
प्रतिभागी प्रियंका का गाना सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
और जब राखी सावंत ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2011
Rating:
JIS PRAKAR AADMI/MANUSY
ReplyDeleteME EK LALSA HOTI HAI APNE AAP KO KUCHH SABIT KARNE KI USI PRAKAR JANWAR KO BHI LALSA HOTI HAI LEKIN HAM UNSE ANJAN RAHTE HAI MAI DHANYABAD DENA CHAHUNGA UN LOGO KA JISNE IN BEJUBAN KI PUKAR SUNI
in bejuban ki juban ko samajhne ke lie thanxxxxx
ReplyDelete