‘रिवर थाना’ से घट सकते हैं जिले में अपराध

रूद्र ना० यादव/१२ जुलाई २०११
जिले में रिवर थाना की अवधारणा जल्द ही मूर्तरूप लेने जा रही है.मधेपुरा में हो रहे अपराध के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अधिकाँश अपराध उदाकिशुनगंज अनुमंडल के थानान्तर्गत होते हैं.इस इलाके के अपराधियों की प्रवृति और प्रकृति के अध्ययन के बाद ही मधेपुरा के एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने नदी थाना की आवश्यकता जताई और इस सम्बन्ध में अनुमति हेतु सरकार को पत्र भी भेजा जा चुका है.आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि उक्त इलाके में अपराधी दियारा व अन्य क्षेत्र से नदी मार्ग से नाव आदि से आकर अपराध को अंजाम
देते हैं और फिर इसी रास्ते से भाग भी जाते हैं.इस समय ऐसे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ जाती है.रिवर थाना ऐसे अपराधियों के लिए मुश्किल खड़ी कर देगा.ऐसे थाने में जांबाज पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे जो तैरने से लेकर नदी के रास्ते भी भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में सक्षम होंगे.
    देखा जाय तो हाल के दिनों में जिले में अपराध में कमी आयी है. रिवर थाना का  गठन अपराधियों के पाँव उखाड़ने में कितना सफल होगा ये तो वक्त बताएगा,पर इस प्रयास की सराहना तो की ही जा सकती है.
‘रिवर थाना’ से घट सकते हैं जिले में अपराध ‘रिवर थाना’ से घट सकते हैं जिले में अपराध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.