![]() |
सुपौल डीएम कुमार रवि |
पंकज कुमार भारतीय/२० जून २०११
अभी शाम ४ बजे कोशी नदी का डिस्चार्ज बराज पर मात्र ५८९३० क्यूसेक, जो स्थिर तथा बराह क्षेत्र में मात्र ४४,००० क्यूसेक, जो घटते स्थिति में है.माना जा सकता है कि ये अभी काफी कम है.तटबंध की सुरक्षा हेतु प्रशासन पहले से अधिक सतर्कता बरत रही है.फिलहाल तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है और बाँध टूटने की किसी अफवाह पर ध्यान देने की अभी बिलकुल आवश्यकता नही है.कुछ ऐसा ही कहना है सुपौल के डीएम कुमार रवि का भी. डीएम ने बाढ़ के संभावित खतरे पर पूरी जानकारी देते हुए कहा कि तटबंध की सुरक्षा हेतु प्रत्येक किमी पर एक होमगार्ड तैनात किया गया
है.गश्ती हेतु दंडाधिकारी अनवरत लगे रहेंगे.और गश्ती की मॉनिटरिंग के लिए थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी लगे रहेंगे.बाँध पर रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है तथा बाढ़ से लड़ने के लिए आवश्यक सामान भी रखे गए हैं.सुपौल जिला प्रशासन ने बराज एवं बराह क्षेत्र में डिस्चार्ज की सूचना अधिकारियों एवं मीडियाकर्मीयों को एसएमएस के माध्यम से भी देने की बात कही है.सुपौल जिला मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं जिसका टेलीफोन नं०- 06473-224005 है तथा टाल फ्री नंबर- 1077 है.इन नंबरों से बाढ़ की अद्यतन जानकारी ली जा सकती है.डिस्चार्ज की जानकारी सुपौल के वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी.
है.गश्ती हेतु दंडाधिकारी अनवरत लगे रहेंगे.और गश्ती की मॉनिटरिंग के लिए थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी लगे रहेंगे.बाँध पर रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है तथा बाढ़ से लड़ने के लिए आवश्यक सामान भी रखे गए हैं.सुपौल जिला प्रशासन ने बराज एवं बराह क्षेत्र में डिस्चार्ज की सूचना अधिकारियों एवं मीडियाकर्मीयों को एसएमएस के माध्यम से भी देने की बात कही है.सुपौल जिला मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं जिसका टेलीफोन नं०- 06473-224005 है तथा टाल फ्री नंबर- 1077 है.इन नंबरों से बाढ़ की अद्यतन जानकारी ली जा सकती है.डिस्चार्ज की जानकारी सुपौल के वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी.
हालाँकि डीएम ने यह स्वीकार किया कि भारतीय प्रभाग में ० से २७ किमी के बीच में कई बिंदुओं पर दवाब है, पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.किसी तरह की अफवाह पर कोई ध्यान न दें.
डिस्चार्ज बढ़ा, पर अफवाह से रहे सावधान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2011
Rating:

No comments: