पपीते के एक पौधे के लिए हुई हत्या

रूद्र ना० यादव/१९ जून २०११
गम्हरिया प्रखंड के फुलकाहा गाँव में आपसी विवाद में बीती रात एक आक्रोशित युवक ने अपने चचेरे भाई की फरसा के प्रहार से हत्या कर दी तथा एक अन्य को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.मामला बिलकुल एक छोटी सी बात से बढ़ी थी.आपसी विवाद में सात साल के एक बच्चे से पहले चचेरे भाइयों का झगड़ा एक पपीते के पौधे के लिए हुआ.बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में तनाव काफी बढ़ गया.मामले को उस समय तो पड़ोसियों ने समझा-बुझा का शांत कर दिया पर रात में कैलू यादव आदि ने अपने चचेरे भाई मोहन यादव की फरसा से काट कर हत्या कर दी.वहीं फरसे के प्रहार से एक अन्य चचेरा भाई अखिलेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया.
         आज जहाँ समाज का एक बड़ा तबका समाज में शान्ति-व्यवस्था की जद्दोजहद में दिन रात एक किये हुए हैं, वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें थोड़ी भी बर्दाश्त करने की क्षमता नही है.ऐसे
लोग न तो किसी सम्बन्ध को मान रहे हैं और न ही क़ानून का ही सम्मान कर रहे है.ऎसी स्थिति में समाज में कभी पूरी तरह से प्रेम और सदभाव कायम हो सकेगा,इसमें संदेह ही है.
पपीते के एक पौधे के लिए हुई हत्या पपीते के एक पौधे के लिए हुई हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 19, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.