ये बात खतरनाक साबित हो सकती है और कुछ मामलों में हो भी रही है.पहले ये माना जाता था कि व्यक्ति अगर स्वस्थ है तो उसकी खूबसूरती में निखार स्वत: आ जाता है.यानि स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही थी.पर ताजा सर्वेक्षण कहते हैं कि अब महिलाएं खूबसूरती के लिए अपने स्वास्थ्य को दाव पर लगाने को तैयार हैं.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य समूह बेनेंन्डन हेल्थकेयर सोसाइटी ने जो १८ से ६५ आयुवर्ग की ३००० महिलाओं पर ताजा सर्वेक्षण कराया उसके परिणाम
निश्चित रूप से चौंकाने वाले रहे. प्राप्त आकड़ों के आधार पर देखा गया कि करीब 19 प्रतिशत ने चुस्त फैशन के दौर के हिसाब से चलने के लिए डायटिंग और 20 में से एक ने जुलाब का सहारा लेने की बात स्वीकारी. सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं मेक-अप, सौंदर्य उत्पादों आदि पर एक साल में करीब 336 पौंड खर्च करती हैं, वहीं विटामिन और जिम की सदस्यता के लिए महज 228 पौंड खर्च करतीं हैं.
निश्चित रूप से चौंकाने वाले रहे. प्राप्त आकड़ों के आधार पर देखा गया कि करीब 19 प्रतिशत ने चुस्त फैशन के दौर के हिसाब से चलने के लिए डायटिंग और 20 में से एक ने जुलाब का सहारा लेने की बात स्वीकारी. सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं मेक-अप, सौंदर्य उत्पादों आदि पर एक साल में करीब 336 पौंड खर्च करती हैं, वहीं विटामिन और जिम की सदस्यता के लिए महज 228 पौंड खर्च करतीं हैं.

(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
स्वास्थ्य से ज्यादा खूबसूरती पर खर्च करती हैं महिलायें
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2011
Rating:

वाह क्या रिपोर्ट हैं..
ReplyDeleteमेरे एक महिला दोस्त ने रिक्शा का पैसा बचाने के लिए ४ किलोमीटर पैदल चली.. तबीयत खराब हो गई.. पूछा आखिर गई कहाँ थी तो बोली आई-ब्रो बनवाने गई थी.